फ़र्ज़ी एम्बुलेंस के सहारे दून से पहुँचे गोपेश्वर, गिरफ्तार
गोपेश्वर। फर्जी एम्बुलेंस के माध्यम से देहरादून से पोखरी पहुंचे एक व्यक्ति और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला व पुरुष का मेडिकल चेक अप करने के बाद क्वारन्टीन में रखा गया है। थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे एक वाहन मारुति ईको बैन जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी। एम्बुलेंस सायरन बजाती हुई बाजार में आई और वाहन पर एम्बुलेंस के स्टिकर भी लगे हुये थे। इस वाहन को देहरादून से एक महिला और एक पुरुष पोखरी पहुंचे। गौरतलब है कि वाहन पर नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई थी। वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन के उनके पास कोई वैध कागजात और आवाजाही की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने कार्रवाही कर वाहन को सीज कर दिया गया। चालक देहरादून निवासी राजू वर्मा के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया। जबकि वाहन में सवार डालचंद शर्मा क्लेमनटाउन देहरादून और थाला गांव निवासी मंजू बिष्ट का मेडिकल चेक अप कर क्वारंटीन में रखा गया।