राजमार्गों के गैराज रहेंगे खुले
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न आवश्यक सेवाओं को कुछ प्रतिबन्धों के साथ खुला रखने की छूट प्रदान की गयी है, जिसमें कृषि यन्त्रों तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित कलपुर्जो (आपूर्ति श्रृंखला सहित) एवं उनकी मरम्मत से सम्बन्धित दुकानें, राजमार्गों पर (विशेषतया पैट्रोल, डीजल पम्पों के निकट) ट्रकों की मरम्मत से सम्बन्धित दुकानें खुली रहेंगी तथा चाय उद्योग (पौध रोपण सहित) कुल मजदूरों की अधिकतम 50 प्रतिशत् उपस्थिति के प्रतिबन्ध के साथ खुले रहेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त अधिष्ठानों एवं दुकानों को लाॅक डाउन सम्बन्धी भारत सरकार की एडवाईजरी तथा उत्तराखण्ड शासन एवं प्रशासन स्तर से समय-समय पर पारित निर्देशों यथा स्वच्छता व सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धी निर्देशों का शत् प्रतिशत् अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। इसी क्रम में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद का कन्ट्रोलरूम जिला आपदा प्रबन्धन एवं परिचालन केन्द्र देहरादून में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष न0 0135-2729250 है। कन्ट्रोलरूम प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक खुला रहेगा।