बाहर से आने वाले लोगों पर रखे निगरानी
अल्मोड़ा। जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिए सरकार द्वारा नामित केबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने आज सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि लाॅकडाउन अवधि में जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके स्वास्थ्य परीक्षण की दैनिक रिर्पोट प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं में स्वास्थ्य परीक्षण के ठोस इन्तजाम रखे जाय। कन्ट्रोल रूम को 24ग् 7 के आधार पर संचालित करते हुए समस्त तहसीलों में भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाय। चिकित्सालयों में आवश्यक उपकरणों यथा मास्क, सेनिटाईजर, सोडियम हाईपोक्लोराइड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता अभियान चलाने के अलावा छिड़काव आदि किया जाय।
मा0 मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद लोगो को भोजन के पैकट आदि वितरित किये जाय। उन्होंने कहा कि खाद्यान्’न की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं है राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि अति आवश्यक सेवाओं के अलावा खाद्यान्न व जरूरी चीजो को लाने ले जाने वाले वाहनों की सप्लाई चैन पर कोई असर न पड़े इसके लिए इन्हें पास उपलब्ध कराये जाय। स्वास्थ्य केन्द्रों में लोगो को सभी सुविधायें दी जाय जिससे लोगो का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे।