कब खुलेंगे मदमहेश्वर के कपाट, तिथि वैसाखी पर
ऊखीमठ। पंच केदारो में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुगनाथ के कपाट खोलने की तिथि वैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में लाॉक डाऊन होने के कारण सादगी के साथ हक-हकूधारियो व वेद पाठियो द्धारा घोषित की जायेगी! जानकारी देते हुए कार्यधिकारी एन पी जमलोकी ने बताया कि पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की तिथि वैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में सादगी के साथ पंचाग गणना के अनुसार घोषित की जायेगी : उन्होंने बताया कि पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुगनाथ के कपाट खोलने की तिथि भी शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय तीर्थ मक्कूमठ में हक – हक धारियों द्वारा घोषित की जायेगी । उन्होंने बताया कि दोनों धामों की तिथि घोषित होने पर लाॅक डाऊन के नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा प्रशासन के नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा : उन्होंने बताया कि दोनों धामों के कपाट खोलने की तिथि घोषित करते समय तीन या चार लोग ही शामिल हो पायेगें! ।