दून में चली तेज़ अंधड़
देहरादून। देहरादून में शनिवार रात करीब आठ बजे तेज़ अंधड़ चली। अचानक अंधड़ चलने से आम, लीची, नाशपाती, आड़ू, खुमानी की फसल को नुकसान होने का अनुम्मान है। योहि खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुँचने का अनुमान है। शुक्रवार को देर रात हल्की बारिश हुई, कहीं-कहीं शनिवार सुबह तक जारी रही। दिन में हल्की धूप खिली रही और शाम को भी हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद दून का मौसम सुहावना हो गया। वही उत्तरकाशी जिले में बादल छाए रहे। यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे सुचारू है। यमुनोत्री घाटी, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग में रातभर बारिश हुई। यहां अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह भी बारिश हुई। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश हुई। नैनीताल में सुबह ओले गिरे। दिल्ली बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे बंद हो गया है। मैदानी क्षेत्रों से दूध, सब्जी और राशन लेकर आ रहे ट्रक घाट में ही फंसे रहे। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड लगाए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इसी तरह के मौसम के बने रहने का अनुमान है। वही रात 8 बजे के करीब मौसम अचानक बदल गया और दून में तेज अंधड़ के चलते धूल भरी आंधी चली । अंधड़ के चलते फसल, सब्जियां और फलों के फसल को भरे नुकसान होने का अनुमान है।