बुजुर्गों तक पुलिस पहुँचा रही राशन
थलीसैंण में अकेले बुजुर्गों को घर पर पहुंचा रहे राशन
पौड़ी। थाना थलीसैंण में तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। थानाध्यक्ष जहां क्षेत्र के गांवों में अकेले जीवन-यापन कर रहे बुजुर्गों को घर पर ही राशन पहुंचा रहे हैं। वहीं अब थाने में सेवारत 3 अधिकारियों व 10 जवानों ने अपने एक महीने के वेतन का कुछ अंश मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है। पुलिस अधिकारियों व जवानों की पहल से महकमा भी खुश नजर आ रहा है। पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र थाना थलीसैंण में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल, एसआई बबलू चैहान व एसआई मुकेश गैरोला के साथ ही एक हेड कांस्टेबल व 9 कांस्टेबल सेवारत हैं। जिन्होंने सामूहिक रुप से वेतन का कुछ हिस्सा कोरोना महामारी से लड़ाई देने का फैसला लिया है। थानाध्यक्ष पैथवाल ने 5 दिन, एसआई मनोज गैरोला ने 3 दिन, एसआई बबलू चैहान ने 2 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है। जबकि एक हेड कांस्टेबल व जवानों ने 1-1 दिन का वेतन महामारी से लड़ाई में सहयोग के रुप में दिए जाने की पहल की है। थाना थलीसैण के थानाध्यक्ष व जवान क्षेत्र में लॉकडाउन की शुरुआत से ही गांवों अकेले जीवन-यापन कर रहे बुजुर्ग असहाय लोगों को घर पर राशन पहुंचा रहे हैं। वे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभी तक कई बुजुर्गों की सहायता कर चुके हैं। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व जवानों ने सामूहिक रुप से कोरोना महामारी से लड़ाई में ड्यूटी से इतर योगदान देने का फैसला लिया। उच्च अधिकारियों को भी फैसले से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश में इस आपदा की घड़ी में लॉकडाउन चल रहा है। जिसमें क्षेत्र के लोगों का सहयोग सराहनीय है। पुलिस के अधिकारी व जवान विषम परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन तन्मयता से कर रही है। वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों व जवानों की पहल को सराहनीय बताया।