मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन
जनमंच डेस्क / मशहूर गजल और बॉलीवुड गायक भूपिंदर सिंह का आज देर शाम हार्टअटैक से निधन हो गया है। वह 82 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे।
भूपेंद्र सिंह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है। 80 के दशक में भूपेंद्र सिंह की कई गजलें और गीत पूरे देश भर में लोकप्रिय हुए। उन्होंने ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे, ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है’, ‘होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा’ ‘दिल ढूंढ़ता है फिर वही’, ‘एक अकेला इस शहर’ में, नाम गम जाएगा, जिंदगी मेरे घर आना, मेरा रंगदे बसन्ती चोला, होंठों पर ऐसी बात, प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया,हुजूर इस कदर ई इतराए, साथी तेरे नाम, दुक्की पे दुक्की, जिंदगी मिलके बिताएंगे, जैसे गीतों को गाकर उन्होंने संगीत प्रेमियों के दिल पर एक अलग छाप छोड़ गए है। फ़रवरी 1940, पटियाला में जन्मे भूपेन्द्र सिंह बहुत अच्छा गिटार भी बजाते थे। उनकी पत्नी मिताली सिंह भी एक गायिका हैं। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर संगीत के क्षेत्र में विशेष रूप से गज़ल-गायिकी में पर्याप्त ख्याति अर्जित की
