होम क्वारेंटीन के नियमों का उल्ंलघन करने पर होगी कार्रवाईः डीएम

देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार  को रोकने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों की व्यापक स्तर पर माॅनिटिरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो होम क्वारेंटीन किये गये हैं, यदि वे सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहें तथा घर से बाहर निकल रहें है, इसकी सूचना देने हेतु आपदा प्रबन्धन केन्द्र एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर जारी किये गये, होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के परिचित एवं निवास के निकट रहने वाले व्यक्ति एंव परिवार आपदा कन्ट्रोलरूम के दूरभाष नम्बर 0135-2729250 एवं पुलिस कन्ट्रोलरूम के नम्बर 0135-2722142 पर सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। होम क्वारेंटीन के नियमों का उल्ंलघन करने वाले के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम एंव महामारी अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में जनपद में प्रर्याप्त मात्रा में इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन सेन्टर हैं तथा वर्तमान में जो प्रवासी जनपद में आ रहे हैं उन्हें होम क्वोंरटीन किया जा रहा है। आवश्यकता होने पर इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन भी किया जायेगा।
159 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 51, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 30, रायवाला चैकपोस्ट पर 18 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 60 सैम्पल शामिल है तथा जनपद में अन्य राज्यों से आये उत्तराखण्ड राज्य के 729 व्यक्तियों को 31 बसों के माध्यम से देहरादून से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया, जिनमें पौड़ी गढवाल  के 310, उत्तरकाशी के लिए 69, टिहरी के 45, रूद्रयाग के 191,  चमोली के 67, पिथौरागढ 10, अल्मोड़ा 4, हरिद्वार 5, बागेश्वर 28, व्यक्तियों को उनके जनपद  हेतु भेजा गया। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा तहसील एवं ब्लाक आॅफिस विकासनगर के 45 कार्मिकों, मेलटिंग मूवमेंटस बैकरी राजपुर रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *