लॉकडाउन उल्लघंन किया, गिरफ्तार

देहरादून। विकासनगर के खुशालपुर गांव में भीड़ लगने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की सूचना पर सहसपुर पुलिस की टीम रविवार को गांव में पहुंची। मौके पर लगी भीड़ पुलिस को देखकर भाग गयी। मौके पर मांस व पशु की खाल पड़ी थी। घटना स्थल पर मौजूद दो ही लोग मिले। जबकि घटना में शामिल दो अन्य फरार हो गये। मौके पर मौजूद साजिद पुत्र सद्दीक व मुद्दसर पुत्र इमरान दोनों निवासी खुशालपुर ने बताया कि उन्होने भैंस का कत्ल  करके उसका मीट बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से मीट बेचने का लाइसेंस मांगा तो नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों ने पूछताछम में बताया कि  मौके से फरार दो आरोपी फैजान पुत्र अब्दुल गफुर व दिलशाद पुत्र जिंदा हसन दोनों निवासी खुशलपुर हैं। एसएसआई रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरों आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघंन और आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि गिरफ्तार आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *