शेयर मार्केट के जादूर राकेश झुनझुनवाला का निधन

जनमंच टुडे/ डेस्क। शेयर मार्केट के जादूगर और किंग कहे जाने वाले दिग्गज कारोबारी का राकेश झुनझुनवाला(62) का आज मुुंबई के ब्रीज  कैैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बताया जा रहा है कि मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते उनका निधन हुआ। उन्हें इससे पहले दो, तीन सप्ताह पहले ही डिस्चार्ज किया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शोक जताया है।उनका जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। बाद में वो अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए । वो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, लेकिन बाद में  वे शेयर बाजार  में उतर गए और उन्हें वॉरेन बफे के नाम से पहचान मिली। वे जिस तरह मार्केट में इनवेस्ट करते थे, उसके लिए उन्हें तमाम दिग्गज फॉलो करते थे। कहा जाता है कि वह जिस शेयर पर पैसा लगाते थे, वो सबसे ज्यादा मुनाफे वाला होता था।झुनझुनवाला के निधन की सुचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं। पीएम शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, “वे अदम्य थे… जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे।”उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। CM योगी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रख्यात उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *