सफर हुआ महंगा, किराया बढ़ा

जनमंच टुडे/ देहरादून । अब आपके सफर पर भी महंगाई की मार पड़ने जा रही है। सफर की मार अब सीधे आपकी जेब पर पड़ेगी। उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने राज्य परिवहन प्राधिकरण  के किराये की दरें तय करते ही परिवहन निगम ने  रोडवेज की बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। रोडवेज ने अपनी साधारण बस में मैदानी मार्ग का किराया 1.53 रुपये प्रति किमी, वाल्वो बस में 4.59 रुपये प्रति किमी किराया बढ़ा दिया है। इससे यात्री की जेब पर भार पड़ेगा।  पहाड़ी मार्गों पर साधारण बसों का किराया 2.19 रुपये बढ़ा दिया है। देहरादून  से मसूरी घूमने जाने वालों को 65 के बजाए 80 रुपये किराए देना होगा । देहरादून से गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार तक का किराया भी बढ़ गया है। अब  यात्री को 215 के बजाय  240 रुपए किराया देना होगा। रुड़की से देहरादून का किराया 105 से बढ़ाकर 115 कर दिया है। तीर्थनगरी ऋषिकेश का किराया 80 से बढ़ाकर 95 कर दिया गया है। वहीं देहरादून से हरिनगरी हरिद्वार का किराया 100 से  बढ़ाकर 120 कर दिया गया है। राज्य में  रोडवेज की साधारण बस में यात्रा करने वालों पर इसका अधिक भार पड़ेगा। परिवहन विभाग ने देहरादून से हल्द्वानी तक के वॉल्वो बस का किराया 1145 से बढ़ाकर 1402 कर दिया गया है।  देहरादून से हल्द्वानी एसी जनरथ बस का किराया भी 604 से 683 हो गया है, जबकि  देहरादून से टनकपुर एसी जनरथ बस में आवाजाही करने के लिए अब 725 के बजाए 840 खर्च करना पड़ेगा। देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया भी 820 से बढ़ाकर 1008 कर दिया गया है। पर्यटन नगरी रानीखेत से देहरादून का किराया 595 से 690 कर दिया गया है।  देहरादून से हरिद्वार का किराया 100 से  बढ़ाकर 120 कर दिया गया है। सबसे अधिक जेब देहरादून-ऋषिकेश आवाजाही करने वाले लोगों को करनी पड़ेगी। देहरादून से ऋषिकेश की दूरी लगभग 45 किमी है। इसके लिए अब उन्हें 80 के बजाए 95 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।   वही देहरादून से मसूरी आवाजाही करने वालों को अब 65 के बजाए 80 रुपए खर्च करना पड़ेगा। देहरादून से रुड़की का किराया 105 से 115 कर दिया गया है।  देहरादून से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का किराया पहले 610 रुपये था जो कि अब बढ़कर 705 हो गया है।  देहरादून से हल्द्वानी का साधारण बस का किराया 500 हो गया है। देहरादून से लोहाघाट 705 से 820,  देहरादून से नैनीताल 510 से 590, देहरादून-श्रीनगर 280 से 335, देहरादून से टनकपुर 545 से 625, देहरादून से कोटद्वार तक का पहले किराया 215 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 240  कर दिया गया है। वही बाहरी राज्यों के लिए भी  किराए बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *