मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल, घायलों की कुशलक्षेम पूछी

जनमंच टुडे।कोटद्वार। मुख्यमंत्री ने आज कोटद्वार अस्पताल पहुंचकर मंगलवार को पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत सिमड़ी गांव में बारातियों से भरी बस के दुर्घटना में घायलों का  हालचाल जाना। उन्होंने इस दौरान घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलता की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल हुए और उपचार करा रहे लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की और दुर्घटना में घायल हुए उनके स्वजनों को समुचित और यथोचित चिकित्सा का आश्वासन दिया। उन्होंने सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि घायलों को उपचार देने में कोई कोताही न बरती जाए और उन्हें बेहतर और समुचित उपचार दे। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के उपचार हेतु बड़े अस्पतालों में भी बात की जा चुकी है, अगर जरूरत पड़ती है तो घायलों को एम्स व अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रूपए, सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार, जबकि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

वहीं  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने भी बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *