रुद्रप्रयाग शहर दिखेगा सुंदर व आकर्षक
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग शहर सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार जुट गये हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।जिलाधिकारी ने कहा कि रुद्रप्रयाग शहर को संुदर एवं सुव्यस्थित बनाने के साथ एकरूप देने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले तीर्थ यात्रियों को शहर में प्रवेश पर बाबा केदार और यहां की पारंपरिक पहाड़ी शैली की झकल देखने को मिले इसके लिए शहर में वॉल पेंटिंग, रंग-रोगन एवं सस्ंकृति को समेटती हुई चित्रकारी की जाएगी। साथ ही सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में समरूपता के लिए एक समान रंग-रोगन एवं एक समान साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में रुद्रप्रयाग शहर को सुंदर एवं सुव्यस्थित बनाएगा इसके बाद दूसरे चरण में तिलवाड़ा एवं तृतीय चरण में अगस्त्यमुनि को इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि संगम घाट को सुव्यस्थित एवं आकर्षक बनाने के लिए घाट में उचित लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी ।