दून में लगे स्वचलित नंबर प्लेट पहचानने वाले कैमरे
जनमंच टुडे।देहरादून। यातायात सुधार राज्य में सड़क यातायात में सुधार करने के लिए प्रदेश में दस स्थानों पर स्वचलित नंबर प्लेट पहचान (एएन.पी.आर.) कैमरे लगाए गए हैं और अन्य 17 स्थानों पर भी यह कैमरे लगाए जांएगे। यह कैमरे वाहन की नंबर प्लेटों की पहचान करते हैं। सुरक्षा, अपराध रोकथाम, वास्तविक समय यातायात और पार्किंग प्रबंधन में सुधार के लिए इन कैमरों का उपयोग किया जाता है। देहरादून में आयोजित परिवहन विभाग की बैठक में बताया गया कि प्रदेश में नौ इन्टरसेप्टर वाहनों और 30 बाइक स्क्वैड की तैनाती की गई है। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से 66 हजार से ज्यादा वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाये गये हैं। बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में परिवहन विभाग ने 3 हजार 513 करोड़ के 22 समझौता ज्ञापन किए, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है।