स्वच्छता समितियों को सक्रिय करने के निर्देश
जनमंच टुडे।देहरादून। प्रदेश में ग्राम स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवांए उपलब्ध कराने के लिए पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में पंचायत स्तर पर गठित ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों को बताया कि लम्बे समय से निष्क्रिय पड़ी इन समितियों को सक्रिय करनेे की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सौंपी गई है। इसके लिये हर तीन महीने में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समितियों की नियमित बैठकें की जायेंगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने प्रदेश के अस्पतालों में आउटसोर्स के माध्यम से वार्ड ब्वॉय की भर्ती सहित विभिन्न संवर्ग के रिक्त पड़े पदों की क्रमवार भर्ती के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने क्षेत्रों में वार्ड ब्वाय, एएनएम, सीएचओ, टेक्निशियंस, फार्मासिस्ट और चिकित्सकों के रिक्त पदों का विवरण दो सप्ताह में स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजने को कहा, ताकि महानिदेशालय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके।