प्राण प्रतिष्ठा पर राममय हुई हरिनगरी

जनमंच टुडे। हरिद्वार। अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ ग्रह में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यहां जगह-जगह देखा गया इससे पहले यहां के अधिकांश मंदिरों में भगवान राम की पूजा अर्चना की गई अखंड पाठ किए गए तथा सुंदरकांड के पाठ किए गए । हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरिया निशंक ने भी अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ देखा तथा यहां रामलीला ग्राउंड में स्थित राम मंदिर में सुंदरकांड के पाठ में भाग लिया ।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत तथा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के बाल रूप में स्थित भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई यह गौरव का दिन है और आज पूरी देवभूमि राममय हो गई है और इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से भारत की छवि पूरे विश्व में और अधिक मजबूत हुई है उन्होंने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद आखिर करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की जनभावनाओं का सम्मान हुआ है और राम मंदिर में राम लाल की मूर्ति आज प्रतिष्ठित हो गई है इसके लोग दर्शन कर सकेंगे । इससे पूर्व कल रात हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर हजारों दीप जलाए गए और दिवाली मनाई गई हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों को बिजली की रोशनी से जगमगाया गया है जगह-जगह धार्मिक जुलूस एवं झांकियां निकालकर लोगों ने प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए आतिशबाजी भी की तथा जगह-जगह प्रसाद का भी वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *