प्राचीन रघुनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जनमंच टुडे/टिहरी/ अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को देवप्रयाग स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, हवन यज्ञ, रामभक्ति एवं हनुमान भक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लोग एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारित राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दर्शनों के साक्षी बने। तत्पश्चात् मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा चारधाम मुख्य मार्ग देवप्रयाग से झूला पुल होते हुए भगवान रघुनाथ मंदिर तक कलश शोभा यात्रा की गई। इस दौरान सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत सदस्य घनसाली रघुवीर सजवाण सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।रघुनाथ मंदिर में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की गई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सहित पूरा विश्व राममय हुआ है। कहा कि आज इस सुभअवसर पर पूरे देश भर में साफ-सफाई से लेकर, मंदिरों में भण्डारे, भजन कीर्तन, यज्ञ हवन किये जा रहे हैं और यह सब साधु संतों के त्याग बलिदान और लम्बे इंतजार के बाद हुआ है। रघुनाथ मंदिर प्रांगण में स्कूली छात्रों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक दल द्वारा रामधुन एवं अन्य भजन कीर्तन किया गया। जगधारी कीर्तन मण्डली उफल्डा श्रीनगर द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम किये गये। इसके साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा ‘नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो‘ जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।