राज्यमंत्रिमण्ड ने लगाई कई फैसलों पर मोहर
जनमंच टुडे।देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य मन्त्रिमण्डल की बैठक में मन्त्रिमण्डल में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर लगाई गई। बैठक में विभिन्न विभागों में सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता अनुमन्य करने पर मुहर लगी। 4000 रुपये प्रति माह मिलेगा। पुराने वाहन भत्ते में संशोधन होगा। अब यह 1200 से 4000 तक किया गया है । पहले 200 से 2700 तक था। चाइल्ड केयर लीव में पहले 365 तक शत प्रतिशत वेतन था। उसके बाद 80 प्रतिशत था। अब तीसरे साल में भी 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा। व्यक्तिगत सहायक में पदोन्नति के लिए 4800 का नया ग्रेड होगा। कैबिनेट ने खनन नियमावली में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है और अब खनन की वीडियोग्राफी की जाएगी, ताकि कोई अधिक गहराई तक खनन न कर सके। साथ ही मन्त्रिमण्डल ने खनन ढांचे को लेकर सात अतिरिक्त पदों को भी स्वीकृति दे दी है । इसमे छह डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और एक डीजी के लिए पीएस का पद होंगे और हर जिले में एक ऑफिसर होगा। पुरानी जेल परिसर देहरादून में बार एसोसिएशन को एक रुपये प्रतिवर्ष पर 30 साल के लिए पांच बीघा जमीन दी गई हैं। मन्त्रिमण्डल ने चुनाव से पहले एक बच्चा और जीत के बाद जुड़वां बच्चे होने पर उम्मीदवार को अयोग्य नघोषित न करने का भी निर्णय लिया ।
मन्त्रिमण्डल ने परिवहन मंत्रालय का रीजनल ऑफिस बनाने के लिए पुलिया नंबर छह पर निशुल्क भूमि देने का निर्णय लिया है। पशु चिकित्सा अधिकारी की नियमावली में संशोधन किया गया है। खिलाड़ियों के लिए चार क्षैतिज आरक्षण को सरकार विधेयक लाएगी। साहसिक पर्यटन में अहर्ता में शिथिलता प्रदान की गई है। कुछ पदों पर भर्ती को आसान किया जाएगा। वही कांस्टेबल की सेवा नियमावली में एकरूपता लाई जाएगी। उत्तराखंड में गन्ना मूल्य पिछले साल से 20 रुपये दी जाएगी।