सदस्यों ने गिनाई अपने क्षेत्र की समस्याएं

जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण व विभिन्न. विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन को मानस प्रदान हो, इस ओर अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्यों का संपादन करें । यह बात बीडीसी बैठक चिन्यालीसौड में मुख्य विकास अधिकारी  जय किशन ने कही । ब्लाक प्रमुख  वन्दना सोनी की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड की बैठक आयोजित हुई । बैठक में दिचली, गमरी आदि क्षेत्रों में सड़क डामरीकरण, भूमि प्रतिकर शिकायतों के समस्याओं लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनिवि व पीएमजीएसवाई से शीघ्र समाधान की दिशा में कार्यवाही करने की बात कही गयी । वहीं क्षेत्र के सूरी-ठांग, गढ़वालगाड, बमणती, छोटी नगाणी सहित श्री कोट के प्राथमिक विद्यालय में विद्युत तारों की झूलती लाइनों से अधिकांश जगहों में खतरे जैसी स्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार को उक्त स्थानों में शीघ्र सर्वे करने के निर्देश दिये । सदन में दिचली उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत व बनचौरा में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन ट्रेनिशियन तथा नियमित चिकित्सक की तैनाती करने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी ।  जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने तथा शीघ्र दक्ष एक्सरे मशीन ट्रेनिशियन की तैनाती आउटसोर्सिंग से करने के निर्देश सीएमओ को दिये l तथा वर्तमान में तैनात चिकित्सक की उपस्थित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।  सदन में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि जन समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निराकरण करें । स्वस्थ, शिक्षा, विधुत, पेयजल, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि रेखीय विभागों से सम्बंधित शिकायतों का अधिकारी मौके पर स्थलीय निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें । तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर जनपद में शत-प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर जागरूकता संन्देश दिया । साथ उन्होंने कल 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप टीम को देहरादून में प्रतिभाग किये जाने को लेकर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *