मुख्यमंत्री ने गरीब तबके के 2600 परिवारों को पट्टे दिए
जनमंच टुडे। देहरादून। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित जिला प्रशासन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीएम धामी ने नजूल नीति के तहत गरीब तबके के 2600 परिवारों को पट्टे और पीएम आवास के तहत 403 लाभार्थियों को आवास आवंटन पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार राज्य के विकास और उन्नति के लिए कई बड़े ऐतिहासिक फैसले लिये हैं। सरकार वंचितों शोषितों गरीबों की समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब नजूल भूमि पर मालिकाना हक का पट्टा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पट्टा लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पडे ़इसके लिए बस्तियों में ही शिविर लगाये जायेंगे। धामी ने कहा कि पहले चरण में 2600 लोगों को पट्टे मिले हैं जो बाकी बचे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पट्टे दिये जायेंगे। धामी ने कहा कि सड़क चैड़ीकरण में रूद्रपुर के जिन व्यापारियों की दुकानों को तोड़ा गया था उनका पुनर्वास किया जायेगा। शहर में जो वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है उसमें 300 सौ से अधिक व्यापारियों को दुकानें दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो संकल्प है कि अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और उसी संकल्प के साथ प्रदेश सरकार काम कर रही है। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने नजूल भूमि के मुद्दे पर जो फैसला लिया वह ऐतिहासिक है। भट्ट ने कहा कि अभी 2600 लोगों को पट्टे मिल रहे हैं जो भी इसके दायरे में आते हैं उन्हें एक एक व्यक्ति को पट्टा दिया जायेगा।विधायक शिव अरोरा ने कहा कि आने वाले दिनों में आठ हजार लोगों को निःशुल्क मालिकाना हक दिलाया जायेगा।