भारत पहुंचा कोरोना वायरस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की गई है। खबरों के अनुसार केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है। मरीज को गहन निगरानी में रखा जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। खबरों के अनुसार केरल में ऐसे 806 लोगों को निगरानी में रखा गया हैए जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7,000 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। खबरों के अनुसार केरल में ऐसे 806 लोगों को निगरानी में रखा गया है। जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। देश की 2 विमानन कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने उस देश के लिए अपनी अधिकतर उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की, जो कोरोना वायरस प्रकोप से जूझ रहा है। हालांकि भारत ने हुबेई प्रांत से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए चीन से 2 उड़ानें संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।