ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया
जनमंच टुडे।देहरादून। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य जब 25 वर्ष का होगा तो देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ जनता को मिले, यह सभी का ध्येय होना चाहिए। बैंकिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड में पहले की अपेक्षा में काफी सुधार आया है। उन्होंने ऋण वितरण में निजी बैंकों की भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य की जीडीपी वर्ष 2022-23 में 7 दशमलब 3 प्रतिशत रही है।