राज्य में हवाई और रेल सुविधा का तेजी के साथ विकसित किया जा रहा : धामी
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य में हवाई और रेल सुविधा का तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है। डेस्टिनेशन वेडिंग विषय पर प्रमुख वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअल संवाद में श्री धामी ने कहा कि आज देश के चालीस स्थानों के लिए प्रदेश से सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए जो सुझाव मिलेंगे, उस पर कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून, मसूरी के साथ ही रामनगर, ऋषिकेश, चकराता जैसे कई ऐसे स्थानों को डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान वैडिंग प्लाॅनर्स के सुझाव लिए और कहा कि सरकार इन सुझावों पर अवश्य काम करेगी।