समान नागरिक संहिता विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी
जनमंच टुडे।देहरादून। समान नागरिक संहिता विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी। विधेयक पारित करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। सचिव गृह शैलेश बगोली ने बताया कि नियमावली बनने के बाद इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद इसे राजभवन भेजा गया था। जिसके बाद राजभवन ने बिल पर विचार करने के बाद विधायी विभाग को भेजा था जिस पर राष्ट्रपति को फैसला लेना था। राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जाएगा।