उत्तराखण्ड में हुआ प्रचार अभियान तेज
जनमंच टुडे। देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड में प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता राज्य के विभिन्न हिस्सों में जन-सभाएं, और रोड-शो कर रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार भी जनसंपर्क कर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 40 बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रूद्रप्रयाग के जखोली में विजय संकल्प रैली निकाला और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। वहीं टिहरी लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नई टिहरी , बौराडी, कोटी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने भी लोक सभा चुनाव 2024 के लिए आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में रोड शो और जनसभा कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सर्मथन मांगा।