चार जून को दूर होगा भ्रम : महर्षि
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मीडिया को-ऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने कहा कि सत्तारूढ़ दल का भ्रम चार जून को दूर हो जाएगा जब प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। राजीव महर्षि ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र को प्रदेश की जनता ने हाथोंहाथ लिया है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में सरकारें विफल रही, और उल्टे वीआईपी को बचाने का षड्यंत्र रचती रही । महर्षि ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कोई असंभव वादा नहीं किया है, बल्कि व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए केंद्र सरकार के रिक्त तीस लाख पदों पर स्थाई नियुक्ति की बात कही है। इससे हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वालों के चेहरे से नकाब उतरेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौजवानों के लिए रोजगार और देश सेवा सेना से होती है, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए युवाओं को अग्निवीर का झुनझुना थमाया है। कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को खत्म कर युवाओं से स्थाई नियुक्ति का वादा किया है।