बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया
जनमंच टुडे। देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर के खटीमा में मतदान किया। वहीं, गढ़वाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने पैठाणी और हरिद्वार सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के डिफेंस कालोनी के मतदान स्थल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के पोखड़ा ब्लाक में सेड़ियाखाल बूथ पर वोट डाला। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की के मतदान केंद्र में मतदान किया। टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राजकीय बालिका इंटर कालेज नरेंद्रनगर में मतदान किया। उधर, गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के खोला बूथ पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। टिहरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी के सेंट लारेंस स्कूल के पोलिंग बूथ में लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उधर, अल्मोड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने बागेश्वर जिले के लोब बूथ पर जाकर मतदान किया। वही भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगाल खोला में बने मतदान केंद्र में वोटिंग की। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नैनीताल जिले के कालाढूंगी के गेबुवा बूथ पर मतदान किया। हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल स्थित दादूबाग पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने भी कोटद्वार स्थित मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून की स्कॉलर होम स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र में मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया। अल्मोड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रानीखेत में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपना योगदान दिया।