मतदान कराकर पार्टियां गन्तव्य को लौटी
जनमंच टुडे। बागेश्वर। जिले में अल्मोड़ा लोक सभा सीट के चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभाओं की सभी 381 पोलिंग पार्टिया सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई है। पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला 19 अप्रैल देर शाम से 20 अप्रैल की सुबह तक चलता रहा। 378 पोलिंग टीमें देर रात को स्ट्रांग रूम पहुंच गई थी। जबकि दूरस्थ की तीन मतदान टीमें 20 अप्रैल की सुबह स्ट्रांग रूम पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल वीडी पांडेय डिग्री कालेज स्ट्रांग रूम में मौजूद रही। राजनैतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को आज सुबह सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी।
जिले में शाम 7 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 54.23 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। जिसमें महिला 60.57 फीसदी और पुरूष 48.10 प्रतिशत रहा। विधानसभा कपकोट की बात की जाय तो यहां महिला मतदान 58.79 फीसदी एवं पुरुष मतदान 48.27 प्रतिशत कुल 53.44 फीसदी रहा। इधर विधानसभा बागेश्वर में महिला मतदान 62.08 प्रतिशत और पुरुष मतदान 47.96 फीसदी कुल 54.90 प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की जिले में लोक सभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। सभी पोलिंग पार्टिया सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुँच चुकी है। ईवीएम मशीनों को जमा कराने के बाद मतदान में लगे सभी कार्मिक सुरक्षित रूप से वापस अपने गंतव्य जा चुके है। राजनैतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पादन के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।