युवाओं के लिए ‘सुनहरा अवसर’ लेकर आया डाक विभाग
जनमंच टुडे। डेस्क। भारतीय डाक 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती का पिटारा लेकर आया है। डाक विभाग में काम करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार 14 मई तक ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। ये सभी पद कर्नाटक क्षेत्र के लिए हैं। आवेदक की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल तक की छूट मिलेगी। सरकारी कर्मचारी 40 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं (केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखना होगा)। एक्स सर्विसमैन को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी या एसटी वर्ग से हैं तो 8 साल और ओबीसी वालों को 6 साल की छूट मिलेगी। चयनित योग्य उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक दिए जाएंगे। यह सैलरी 7वें वेतन आयोग के पे लेवल 2 के हिसाब से दी जाएगी। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जानकारी के लिए आप उनके वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।