सही मार्गदर्शन से उज्ज्वल बनेगा युवाओं का भविष्य : गैरोला
जनमंच टुडे। देहरादून। मुम्बई। छात्रों के बेहतर और उनके सुनहरे भविष्य व लोक कल्याणकारी कार्यों को समर्पित उत्तरांचल महासंघ मुंबई ने गत दिनों उत्तराखण्ड भवन वाशी मुम्बई में Youth Connect कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में छात्रों , युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनुभवी विशेषज्ञों ने करियर सम्बंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम में उत्तरांचल महासंघ की अध्यक्ष आनन्दी गैरोला ने छात्रों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर श्रीमती गैरोला ने कहा कि युवा भविष्य और देश के कर्णधार है, इसलिए उन्हें सही मार्गदर्शन और सलाह देना हम सब का कर्तव्य है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं व छात्रों से कहा कि वह देश व परिवार के कर्णधार हैं। उनके कन्धों पर देश और परिवार का भार है, इसलिए इन्हें कभी झुकने न दें। मेहनत के बल पर आगे बढ़े और अपने माता पिता का नाम समाज में गर्व से ऊंचा करें।
उन्होंने छात्रों से कहा कि आपका करियर विकास एक आजीवन प्रक्रिया है, चाहे आप इसे जानते हों या नहीं जानते।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई कारक होते हैं जो आपके करियर विकास को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा की हमारे बीच आज जो विशेषज्ञ मौजूद हैं, ये आपके विचारों और भावनाओं को सुलझाने, व्यवस्थित करने, समझने और जीवन के फैसले लेने के लिए जानने, समझने में आपकी मदद करेंगे।
ये आपके करियर विकास को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान करने में, आपकी रुचियों, योग्यताओं और मूल्यों का आकलन करने में आपकी सहायता करेंगे। ताकि आप अपना बेहतर करियर बना सके।
उन्होंने छात्रों ,युवाओं से कहा कि आप इनसे सवाल करिये, आपको क्या करना चाहिए, आपको किस विषय में विशेषज्ञता हासिल करनी चाहिए, आपको कौन सा करियर चुनना चाहिए, ताकी आपका भविष्य सुखद बन सके।
उन्होंने कहा कि युवा व छात्र हित में महासंघ जरूरत पड़ने पर भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों का करेगा। महासंघ की कुसुमलता गुसाईं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में आए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।
श्रीमती गुसाईं ने छात्रों, युवाओं से कहा कि पूरे जीवन में आप बदलेंगे, आपकी परिस्थितियाँ बदलेंगी, और आपको लगातार करियर और जीवन को लेकर निर्णय लेने होंगे।
और निर्णय लेने के लिए आपके पास ज्ञान और हुनर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप जितनी जल्दी भविष्य के बारे में निर्णय लेना शुरू करेंगे, आप उतने ही बेहतर तरीके से तैयार होंगे।
उन्होंने युवाओं , छात्रों से कहा कि आप विशेषज्ञों को निसंकोच बताएं कि आपको बेहतर भविष्य के लिए आगे क्या करना चाहिए, आपको किस विषय में विशेषज्ञता हासिल करनी चाहिए, आपको कौन सा करियर चुनना चाहिए।
इस दौरान भारतीय नौसेना से सुभाष गौनियाल, पुलिस महकमें से डिप्टी इंस्पेक्टर रवीन्द्र रौतेला, रत्नम कालेज की प्रिंसिपल विनीता धूलिया ढौंडियाल, बैंक अधिकारी मनोज कुमार गिरी, मर्चेंट नेवी कैप्टैन मुकेश यादव, वन्यजीव सुरक्षा के रेसक्यूइन्क के संस्थापक व पवन शर्मा, चार्टेड अकाउंटेंट कार्तिक अग्रवाल,आईटी सेक्टर से राकेश रावत, चिकित्सा क्षेत्र से डाक्टर सिमरन नेगी और आईआईटी. खड़गपुर के दिव्यांशु भट्ट ने युवाओं और छात्रों को करियर सम्बंधित विभिन्न जानकारियां दी।
छात्रों के अभिभावकों ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुम्बई महासंघ के सभी सदस्यों का आभार जताया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का महासंघ से आग्रह किया।
कार्यक्रम में उत्तरांचल महासंघ की आनन्दी गैरोला, कुसुमलता गुसांई, शशि नेगी,राकेश रावत ,बालकृष्ण जोशी, कैलाश, भीम सिंह राठौर ,लक्ष्मी किमोठी समेत संघ के सभी सदस्य व छात्रों के अभिभावक समेत कई लोग मौजूद थे।