हाई पावर कमेटी की बैठक राष्ट्रीय खेल सचिवालय में करने के निर्देश दिये
देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की बैठक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को लिखे पत्र में खेल मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में 28 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री भी राष्ट्रीय खेल सम्बन्धी बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय खेल सचिवालय में ही कर रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाई पॉवर कमेटी की आगामी समस्त बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय खेल सचिवालय में किया जाये। राष्ट्रीय खेल सचिवालय में बैठकों के संचालन होने से वहां चल रही तैयारियों एवं खेल अवस्थापना कार्यों में भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा, साथ ही उक्त परिसर में मुख्य सचिव के प्रशासकीय अनुभव का लाभ भी अवस्थापना एवं अन्य तैयारियों में लगे अधिकारियों को मिलेगा।