खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर सुविधाएं
रुद्रपुर। प्रदेश में 28 जनवरी से प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए खेल स्टेडियम में किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने को कहा। श्री भदौरिया ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के प्रबंधन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी गठित की जा रही है, जो खिलाड़ियों के आवास, भोजन, परिवहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पंतनगर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए नोडल अधिकारियों के साथ हेल्पडेस्क स्थापित किए जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय खेलों के दौरान साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों की तैनाती का भी निर्णय लिया गया।