प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य
देहरादून। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी विकास प्राधिकरण, प्रदेश में 16 हजार आवासों का निर्माण कर रहे हैं। सरकार ने मार्च तक सभी आवासीय भवनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अपर आयुक्त आवास पीसी दुम्का का कहना है कि अब तक निजी सहभागिता से 1 हजार 7 सौ 60 आवासों का निर्माण कर लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं। योजना के तहत निजी निवेशक छह लाख रुपए की लागत से दो कमरे, किचन और शौचालय जैसी सुविधाओं से युक्त घर तैयार करता है, जिसमें से उन्हें केद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से साढ़े तीन लाख रुपए मिलते हैं, इस तरह लाभार्थी को महज ढाई लाख रुपए की लागत में आसान होम लोन के जरिए घर मिल जाता है। इसमें जमीन सहित निर्माण का समस्त खर्च निजी निवेशक द्वारा उठाया जाता है। योजना के तहत तीन लाख रुपए से कम सालाना आय वर्ग वाले आवासहीन परिवार पात्र होते हैं। साथ ही पात्र परिवार का 15 जून 2015 से पहले उत्तराखंड का निवासी होना भी जरूरी है।