छात्रों को परीक्षाओं के दौरान तनाव से मुक्ति दिलाएगा टोल फ्री नंबर
देहरादून। परीक्षाओं के दौरान प्रदेश के छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के साथ ही परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। साथ ही परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार को समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अकादमिक शोध और प्रशिक्षण निदेशक बंदना गब्र्याल ने बताया कि गठित समिति टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 1 8 0 4 1 3 2 के जरिए परीक्षाओं के दौरान छात्रों के तनाव को दूर करने का प्रयास करेगी।