हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पौड़ी। पौड़ी जिले के गुमखाल के पास द्वारीखाल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक ही परिवार के कुछ लोग कार संख्या DL-10CU6560 से अपने गांव जनपद पौड़ी के कुठार गांव आ रहे थे। जैसे ही कार द्वारीखाल के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत एवं बचाव दल ने अभियान शुरु किया। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहत टीम ने तीनों शवों को खाई से निकाल के अस्पताल पहुंचाया। हादसे में विनोद सिंह नेगी(59) पुत्र सोहन सिंह, गौरव(26) पुत्र विनोद सिंह नेगी,चंपा देवी (57) पत्नी विनोद सिंह नेगी निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई।