मुख्यमंत्री ने छह फॉरेंसिक लैब वाहनों को किया रवाना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से आज छह फॉरेंसिक लैब वाहनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में ड्रग डिटेक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, डीएनए किट, साइबर सुरक्षा सॉफ़्टवेयर और अन्य उपकरण हैं। इन वाहनों को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और श्रीनगर भेजा जा रहा है, ताकि आपराधिक घटनाओं का त्वरित परीक्षण किया जा सके।