विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश
देहरादून। राज्य की योजनाओं के समय पर पूरा न होने की स्थिति में लागत में वृद्धि को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का आदेश दिया है। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने की दिशा में तत्काल कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा, सभी स्कूलों और हॉस्टलों में भी सोलर पैनल लगाने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जा सके। बैठक में मुख्य सचिव ने संवेदनशील क्षेत्रों में मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए मेटरनल डेथ ऑडिट कराकर इन क्षेत्रों में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती का निर्देश दिया।