सरकार संस्कृति, बोली और भाषा के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध: धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जिले के जौनपुर विकास खंड स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में हिस्सा लिया। महोत्सव को संस्कृति, खेल और परंपराओं को संजीवनी देने का अद्भुत प्रयास बताते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार संस्कृति, बोली और भाषा के संरक्षण के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जौनपुर को राजकीय मेला बनाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने द्वारगढ़ से हिंगोती भद्रराज मंदिर तक छह किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग बनाने और अगलाड़ थत्यूड़ से ठक्कर कुदाऊं होते हुए स्वेल चक तक 10 किलोमीटर मार्ग बनाने की घोषणा भी की। श्री धामी ने यह भी कहा कि गरखेत में स्थायी हैलीपेड बनाया जाएगा।