हादसे में दो की मौत, एक घायल
सतपुली। रिखणीखाल के दुधारखाल मार्ग पर रविवार सुबह करीब सात बजे एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रिखणीखाल के सीरवाना गांव के पास एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर चालक सतपाल (41) को वाहन से बाहर निकालकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल भेजा। यहां से चालक कोटद्वार ख़ूनीबड्ड निवासी सतपाल रिखणीखाल तहसीलदार का चालक है। जबकी मृतकों की पहचान मनवर सिंह (40) पुत्र दिलबर सिंह, निवासी डोबरिया, तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई। वह पीआरडी का जवान था और तहसील रिखणीखाल में तैनात था। दूसरे मृतक की पहचान जसबीर सिंह (36) पुत्र भगत सिंह, निवासी बगर गांव, तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई। जसबीर रिखणीखाल में दुकान चलाता था।