पौड़ी में होगा कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला
पौड़ी। नगर पालिका परिषद पौड़ी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने सुषमा रावत को जबकि कांग्रेस ने यशोदा नेगी को उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इन दोनों प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में पौड़ी नगर के कूड़े का निस्तारण करना होगा। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा रावत ने पौड़ी के पर्यटन को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई।