रविंद्र आनंद ने किया मेयर पद के लिए नामांकन
देहरादून। आम आदमी पार्टी से कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह आनंद ने आज महापौर के लिए नामांकन कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसेवा उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जनता से सहयोग आशीर्वाद और वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अब तक कांग्रेस और भाजपा के मेयर रहे, लेकिन उन्होंने जनता के हितों को दरकिनार कर अपने फायदे के लिए ही काम किया है। कितने वर्षों में शहर की समस्याएं जस की तस्वीर नए वार्ड नगर निगम से जोड़ दिए गए लेकिन वहां विकास कार्य नहीं किए गए जिसकी वजह से नए वार्ड में आज भी समस्याओं का भंडार लगा हुआ है इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों में पहाड़ और मैदानवाद को लेकर संघर्ष दिखाई दिया।