चुनाव प्रचार ने पकड़ा तेजी
रुद्रप्रयाग। निकाय चुनाव में जनपद रुद्रप्रयाग की पांच निकाय में अध्यक्ष पद के लिए 16 और सभासद के लिए 70 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। अब, नामांकन प्रपत्र की जांच और नाम वापसी के बाद 2 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। जनपद में सभी निकाय में प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार की पहल पर पहली बार निकाय चुनाव में नगर पंचायत तिलवाड़ा और अगस्तयमुनि में रिटर्रिंग अधिकारी व सहायक रिटर्रिंग अधिकारी की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को सौंपी गई है। नगर पंचायत तिलवाड़ा में अधिशासी अभियंता मीनल गुलाटी और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार को रिटिर्रिंग अधिकारी बनाया गया है। इन दोनों निकाय में अध्यक्ष पद पर क्रमश: 2 और 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। जनपद में अन्य निकाय में नगर पालिका रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद पर 4, नगर पंचायत ऊखीमठ में 4 और नगर पंचायत गुप्तकाशी में 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन को लेकर को सभी निकाय में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी निकाय में प्रत्याशियों की रैली और जनसभा को लेकर पुलिस द्वारा पूरी तैयारियां की गईं। दूसरी तरफ, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब, भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। नगर पालिका रुद्रप्रयाग में भाजपा से चंद्रमोहन सेमवाल, कांग्रेस से दीपक भंडारी और निर्दलीय संतोष रावत और अशोक चौधरी में चतुष्कोणीय मुकाबला है।