प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव प्रचार

रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव में डोर टू डोर प्रचार के साथ साथ सोशल मीडिया का भी भरपूर सहारा प्रत्याशी ले रहे हैं।  नगर निगम के 40 वार्डो में समय की कमी के कारण डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से जनता के साथ संवाद करना मुश्किल है ऐसे में प्रत्याशी ,जगह जगह नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
बताते चले कि  नगर निगम के 40 वार्डो में लगभग 1.5 लाख मतदाता हैं|विगत कुछ वर्षों से रुद्रपर नगर निगम की सीट आरक्षित थी| इस बार यह सीट सामान्य हुई है जिसपर,भाजपा से विकास शर्मा, कांग्रेस से मोहन लाल खेड़ा,सपा से इमरान अहमद अंसारी और निर्दल के रूप में अजय कुमार अपना भाग्य आजमा रहे है|
बीजेपी प्रत्याशी विकास शर्मा की ने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई , साथ ही साथ गौ माता के संरक्षण और मंदिरों के उच्चीकरण करने की प्राथमिकता बताई। वहीं मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल खेड़ा ने कहा की जनता परिवर्तन चाहती है इस बार परिवर्तन के रूप में कांग्रेस को अवसर प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि शहर में यातायात, पार्किंग, नजूल भूमि और इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर की मुख्य समस्याएं हैं। जिसका निदान मेयर बनने के उपरांत हमारे द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *