राजनीति मेरे लिए शक्ति का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम : महेश डोभाल

देहरादून। महेश डोभाल के देहराखास वार्ड नम्बर 72 से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से स्थानीय राजनीति में हलचल मची हुई है।

एक युवा  शिक्षित कर्मठ समाजसेवी के रूप में उनकी छवि ने वार्ड 72 में उन्हें जनता के बीच एक मजबूत दावेदार बना दिया है।

72 वार्ड के निवासियों ने उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि डोभाल की ईमानदारी, कर्मठता और जनता के बीच मौजूदगी उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाती है।

72 वार्ड के निवासियों  ने कहा कि राष्ट्रीय दल का कोई भी प्रत्याशी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि डोभाल जन समस्याओं को समझते और उनके समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं ।
वही रविवार को उन्होंने देहराखास में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया।

कार्यालय का शुभारंभ करते हुए उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देहराखास वार्ड 72 के अंतर्गत खुला मेरा यह कार्यालय जनता की सेवा के लिए हैं, और यह कार्यालय जनता की सेवा जरूरतमन्दों की सहायता के लिए समर्पित रहेगा।

आज डोभाल ने समर्थकों के साथ वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में प्रचार किया और लोगों से समर्थन मांगा। महेश डोभाल ने कहा कि समाजसेवा मेरी प्राथमिकता है और समाज सेवा को राजनीति के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने राजनीति में कदम रखने और चुनाव लड़ने के पीछे समाजसेवा की भावना को अपनी प्रेरणा बताया। डोभाल ने कहा, कि “राजनीति मेरे लिए शक्ति का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है।

मेरा उद्देश्य वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि, “वार्ड 72 की समस्याओं को मैं लंबे समय से देख रहा हूं,इनका समाधान राजनीति में रहकर अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।

मेरा उद्देश्य जनता की समस्याओं को हल करना और वार्ड के विकास को नई दिशा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *