हादसे में एक युवक की मौत
बागेश्वर। जिले के कपकोट तहसील मे पिंडारी ग्लेशियर के पैदल मार्ग के द्वाली के पास देर शाम खाती के पास गिरने के एक युवक की गिरने से मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। शव कब्जे में लेकर पंचनामा व पीएम की कार्रवाई शनिवार को होगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को एसडीआरएफ को सूचना मिली की द्वाली के पास एक युवक गिर गया है। सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ मौके लिए रवाना हुई। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय विजय सिंह पुत्र कुशल सिंह खाती से 13 किमी आगे द्वाली में निर्माण कार्य का काम देख रहा था। इसी दौरान वह असन्तुलित होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। कपकोट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश पंत ने बताया कि निर्माण कार्य देखने के दौरान वह गिर गया। मामले की जांच की जा रही है।