महेश डोभाल को मिल रहा भारी जनसमर्थन
देहरादून। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। देहरादून के वार्ड नम्बर 72 में भी पार्षद पड़ के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। देहराखास वार्ड 72 से चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
मतदाताओं के अनुसार यहां भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार महेश डोभाल के बीच मुकाबला तय है। वही कांग्रेस प्रत्याशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है। अपनी बात को मतदाताओं में सीधी तौर पर रखने वाले महेश डोभाल के व्यवहार का लाभ इस चुनाव में उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है।
समर्थक दिन, रात, डोर टू डोर प्रचार कर डोभाल को विजयी बनाने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार में महेश डोभाल के समर्थक अलग-अलग टोलियां बनाकर देहराखास के हर मोहल्ले और घर, घर में दस्तक देकर वार्ड की बेहतरी और चहुमुंखी विकास के लिए डोभाल को अपना आशीर्वाद और वोट देने गुजारिश कर रहे हैं।
पूर्व में भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके महेश डोभाल सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते हैं। तीनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों में खलबली मचाने वाले समाजिक सौम्यता एवं शालीनता के धनी डोभाल के चुनाव प्रचार में समर्थक रात, दिन एक कर डोभाल की जीत की राह को आसान बनाने में जुटे हुए हैं । साथ ही उनका मजबूत नेटवर्क भी उनकी स्थिति को अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले मजबूत कर रहा है।
डोभाल को वार्ड 72 के युवा शक्ति के साथ ही छात्र शक्ति, मातृशक्ति एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। लिहाजा देहराखास वार्ड नम्बर 72 के समग्र विकास के लिए वे लोगों की खास पसंद बन चुके हैं ।