देहरादून में बनेंगे तीन नए ईवी चार्जिंग स्टेशन
देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल ने पर्यावरण सरंक्षण एवं परिवहन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समय पर इन सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्रथम बार ईवी चार्जिंग परियोजना लाई गई है जो कि पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने शहर में तीन नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्वीकृति देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को 31 जनवरी तक तीनों चार्जिंग स्टेशन को सक्रिय करने के निर्देश दिए।