राष्ट्रीय खेल से उत्तराखंड में खेल विकास के नये द्वार खुलेंगे
देहरादून। साहसिक खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार जीत चुकीं साहसिक खेलों की खिलाड़ी शीतल ने कहा कि प्रदेश में 38 वें राष्ट्रीय खेलोें के आयोजन से उत्तराखंड में खेल विकास के नये द्वार खुलेंगे और भविष्य में खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। वर्ष 2018 में एवरेस्ट फतह कर चुकी तेनजिंग नोर्गें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पिथौरागढ़ जिले की सल्लोड़ा गांव की निवासी शीतल ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय खेल होने से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा, इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा और अभी तक हमारे खिलाड़ी दूसरे स्थानों पर खेलने के लिए जाते थे, उन्हें घर में ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए जाने पर शीतल ने कहा कि भले ही राफ्टिंग डेमो गेम है, लेकिन इससे प्रदेश में साहसिक खेलों को लेकर संभावनाएं जगी हैं।