प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
देहरादून। राज्य में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों- शोर से चल रही हैं। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। सचिव उत्तराखंड शासन, धीराज सिंह गब्र्याल ने सचिवालय में आयोजित एक बैठक में खेल आयोजन समितियों और संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों और आयोजन दल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं। वहीं राष्ट्रीय खेलों में सभी राज्यों की सहभागिता हो इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , खेल मंत्री और खेल सचिवों को निमंत्रण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को होंगे।