बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुन

देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश तथा ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ और बागेश्वर के पहाड़ी क्षेत्रों में कल भारी से बहुत भारी बर्फबारी का आॅरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना के मद्देनज़र आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।